शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव में युवक ने पैतृक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में अपने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही बुजुर्ग माता-पिता को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार, महथुडीह गांव के मो अनवर को पांच पुत्र हैं. जिसमें से बड़ा पुत्र मो असरार के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद में अपने ही बुजुर्ग माता-पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद पीड़ित दंपति रेजिना खातून अपने पति मो अनवर के साथ थाना पहुंचकर सोमवार को घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पुत्र मो. असरार और उसकी पत्नी सादिका परवीन के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग किया हैं. वहीं आरोपी मो. असरार ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

