अमरपुर. थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ खान निरीक्षक रीना कुमारी के द्वारा चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान क्षेत्र के कुल्हड़िया चौंक के समीप अवैध बालू लदी एक जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया गया. हालांकि पुलिस वाहन को देख जुगाड़ गाड़ी के चालक मौके पर अपनी वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया. मौके पर खनन विभाग के द्वारा वाहन को जब्त करते हुए अमरपुर थाना को सौंप दिया गया है. खान निरीक्षक ने बताया कि अवैध बालू लदी जुगाड़ वाहन के चालक की पहचान करते हुए खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

