25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

105 हेक्टेयर में होगी आंवला, एप्पल बेर, नींबू व अमरुद की बागवानी

105 हेक्टेयर में होगी आंवला, एप्पल बेर, नींबू व अमरुद की बागवानी

फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत विशेष बागवानी फसलों की होगी खेती प्रतिनिधि, बांका फास्ट फूड के इस माहौल में तेजी से लोगों की तबीयत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. आहिस्ता ही सही लोग अब अपने भोजन को नियंत्रित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भोजन में फल और सलाद को शामिल कर रहे हैं. आयुर्वेद और सामान्य चिकित्सा प्रणाली भी इसका सुझाव दे रहे हैं कि फास्ट फूड-जंक फूड जगह आप सलाद और फल के साथ घरेलू शुद्ध देसी भोजन करें. अलबत्ता, बाजार में मौसमी फल आदि की मांग बढ़ गयी है. लेकिन, इसकी आपूर्ति के लिए हमेशा दूसरे जिलों पर निर्भर होना होता है. लेकिन, जिले में लोगों की मांग को देखते हुए कुल 105 हेक्टेयर में बागवानी विकसित करने की रणनीति पर काम शुरु हो गया है. कृषि उद्यान विभाग की ओर से फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत बागवानी फसलों की खेती की जायेगी. इसमें मुख्य रुप से आंवला, एप्पल बेर, नींबू, अमरुद की बागवानी बड़े स्तर पर की जायेगी. विभाग से योजना की स्वीकृति दे दी है. स्थानीय स्तर से इस योजना का लाभ किसानों को दिया जायेगा ताकि स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन हो और क्षेत्रीय बाजार के साथ उत्पादित फलों का निर्यात अन्य जगहों पर भी सुनिश्चित की जा सके. नींबू, आंवला और अमरुद जहां सालोभर लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा वहीं माैसम के अनुरूप कुछ माह बैर के भी स्वाद जिलेवासी चखेंगे. प्रति हेक्टेयर किसानों को 50 हजार का अनुदान विशेष बागवानी फसलों के प्रोत्साहन के लिए अनुदान की राशि भी किसानों को दी जायेगी. आंवला, एप्पल बेर, नींबू व अमरुद की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर कुल लागत एक लाख के आसपास आती है. किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 प्रतिशन अनुदान के रुप में 50 हजार अनुदानित राशि बागवानी में आर्थिक सहायता के तौर पर विभाग देगा. यह राशि दो किस्तों में भुगतान होगी. पहली किस्त में 60 प्रतिशत 30 हजार व द्वितीय किस्त में शेष 40 प्रतिशत अनुदान की राशि 20 हजार रुपये भुगतान किया जायेगा. पंजीकृत किसान कर सकते हैं आवेदन इस योजना का लाभ लेने के लिए डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसानों के विभागीय पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आलोक में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चयन किया जायेगा. फसलवार लक्ष्य आंवला- 20 हेक्टेयर एप्पल बेर- 25 हेक्टेयर नींबू- 30 हेक्टेयर अमररुद- 30 हेक्टेयर ———————— जिले के 105 हेक्टेयर में आंवला, एप्पल बेर, नींबू व अमरुद की बागवानी विकसित किये जायेंगे. इसके लिए किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान की भी राशि दी जायेगी. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इसके बाद नियमानुसार किसानों का चयन कर योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. निरंजन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान, बांका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel