फुल्लीडुमर. प्लस टू उच्च विद्यालय खेसर मैदान में चल रहे केसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को अमरपुर बनाम मधुबन टीम के बीच मैच खेला गया. मधुबन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 114 रन बनाये. जबाव में उतरी अमरपुर टीम ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 115 रन बना लिये. इस प्रकार अमरपुर टीम विजयी हुए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकेश कुमार को आयोजक कृष्णा टीवीएस शोरूम खेसर के द्वारा दिया गया. मालूम हो कि गत शुक्रवार से क्रिकेट मैच का आयोजन शुरू हुआ है. जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया है. अंपायर की भूमिका में विवेक भारती व प्रियरंजन एवं स्कोरिंग सार्थक सिंह एवं उदघोषक का कार्य चंचल कुमार व अभिषेक कुमार कर रहे थे. इस दौरान भारी संख्या में खेल प्रेमी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है