10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई, थाना में दो माह तक देनी होगी हाजिरी

विधानसभा चुनाव व पर्व-त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डीएम ने कोर्ट में सुनवाई के बाद लिया फैसला बांका. विधानसभा चुनाव व पर्व-त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में जिले के तीन आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर सीसीए लगाया गया है. इसमें बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा निवासी घनश्याम यादव, कटोरिया थाना के बाराकाेल निवासी सुबोध यादव उर्फ शादी यादव व अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी डब्लू चौधरी शामिल हैं. यह कार्रवाई एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के प्रतिवेदन पर डीएम सह जिला दंडाधिकारी नवदीप शुक्ला की कोर्ट में सुनवाई के बाद शु्क्रवार को की गयी है. एसपी के प्रतिवेदन के अनुसार, तीनों अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो जमानत पर मुक्त होकर अवैध आग्नेयास्त्र के बल पर स्थानीय लोगों को भयभीत करते रहे हैं. न्यायालय में प्रस्तुत अभिलेखों व पुलिस प्रतिवेदन के अध्ययन के उपरांत यह पाया गया कि इन व्यक्तियों की गतिविधियां लोक व्यवस्था व आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती हैं. घनश्याम यादव को नवादा बाजार थाना, सुबोध यादव उर्फ शादी को बाराहाट थाना तथा डब्लू चौघरी को खेसर थाना में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थिति दर्ज करानी होगी. साथ ही उन्हें अपने सभी मूवमेंट की सूचना थानाध्यक्ष को देनी होगी. न्यायालय ने निर्देश दिया है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें, अन्यथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शस्त्र धारण की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel