चांदन. चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कसई मोड़ के समीप निर्माणाधीन दीवार को तोड़कर अंदर रखे करीब पांच क्विंटल छड़ लूट लेने का मामला थाना पहुंचा है. कसई गांव निवासी शंभु यादव पिता स्व बालेश्वर यादव ने चार लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने व दीवार तोड़कर छड़ लूट लेने का आरोप लगाते हुए थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही वार्ड सदस्य शिबू यादव व भनरा गांव निवासी विजय यादव, अजय यादव, शिबू यादव पर रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच चल रहा जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है