बांका/रजौन. रजौन पुलिस ने बांका जिले के ढाका निवासी आशुतोष कुमार पिता विजय यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को ढाका गांव से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति दो साल पहले थाना क्षेत्र में हुए लूटपाट के घटना का नामजद आरोपी है. वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे गांव से दबोचा गया है, आरोपित पिछले दो साल से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

