12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में युवक पर लाठी से हमला, सिर फूटा, पत्नी भी घायल

पंजवारा थाना क्षेत्र के हेठनीमा गांव निवासी एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट किये जाने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है.

पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के हेठनीमा गांव निवासी एक युवक ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट किये जाने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. पीड़ित युवक नीलकंठ पिता नंदकिशोर ने दिये गये लिखित आवेदन में बताया कि रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने परिवार के साथ घर में बैठकर आग ताप रहा था. इसी दौरान नीमा गांव निवासी संजय कुमार पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद, लाल मोहन पिता कृष्ण मोहन एवं संजय कुमार का भांजा मिट्ठू कुमार पिता विजय कुमार जो साहिबगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है, घर पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज व बकझक करने लगे. आरोप है कि इसी क्रम में संजय कुमार ने जान से मारने की नीयत से लाठी से युवक के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा. मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने आयी पीड़ित की पत्नी भी घायल हो गयी. घटना के बाद पीड़ित ने पंजवारा थाना में लिखित शिकायत की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel