13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैसा विवाद में युवक को बनाया बंधक, मामला पहुंचा थाना

पैसा विवाद में युवक को बनाया बंधक, मामला पहुंचा थाना

मिर्जापुर में सतीश साह ने मनीष कुमार का बाइक व मोबाइल छीनकर रखा, पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग आरोपी सतीश साह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में पैसा की लेन-देन विवाद में मकदुम्मा खैरा गांव के युवक मनीष कुमार साह का बाइक और मोबाइल छीनकर 12 घंटे तक बंधक बनाए रखने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर गांव के सतीश साह से बांका जिले के मकदुम्मा खैरा गांव के मनीष कुमार साह पिता सदानंद शाह ने पैसा लिया था. लेन-देन के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और इस दौरान सतीश साह ने मनीष कुमार का बाइक और मोबाइल छीन लिया. आरोप है कि मनीष कुमार को 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. बंधन से मुक्त होने के बाद मनीष कुमार साह शंभुगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने सतीश साह पर कई गंभीर आरोप लगाए और पुलिस से बाइक और मोबाइल दिलाने की कार्रवाई की मांग की. वहीं, आरोपी सतीश साह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि मनीष कुमार साह के पास पैसा बकाया है और वह नहीं चुका रहे हैं. इसलिए जब पैसा मांगते हैं तो मनीष कुमार झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत करते रहते हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel