बेलहर. थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पूरे परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है. बेलहर बाजार के मुरारी कुमार तिवारी की शनिवार की शाम करीब 6 बजे घर में सोए हुए अवस्था में मौत हो गयी. परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वह कहीं गया था, जो शनिवार को करीब एक बजे वापस घर आया. इसके बाद स्नान व पूजा-अर्चना करने के बाद घर में सो गया. शाम को जब उसका छोटा भाई घर आया तो उसे बेड पर अचेत स्थिति में देखकर काफी विचलित हुआ और आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद उसे एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने मुरारी कुमार तिवारी की मौत पर संदेश व्यक्त की. जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद मौके पर आकर पुलिस ने शव को जांच करने के बाद रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. पोस्टमार्टम से आने के बाद उसे दाह संस्कार के लिए परिजन सुल्तानगंज ले गये. परिजन के द्वारा संदेह जताया जा रहा है कि उसे जहरीला पदार्थ खाने या खिलाने से मौत हुई है. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टिया हृदय गति रुकने से मौत होना प्रतीत हो रहा है. लेकिन हर बिंदु पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

