बेलहर. थाना क्षेत्र के मल्हारी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घायल महिला दुलारी देवी (पति स्व अरुण सिंह) ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में दुलारी देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने खेत में गोबर फेंकने जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही बोनी देवी, नीतीश कुमार, संजीत कुमार व विक्की कुमार ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. आरोप है कि उक्त लोगों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की और फिर मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. घटना के बाद परिजनों के सहयोग से जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

