अमरपुर. थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में सोमवार को मानसिक तनाव से तंग आकर एक महिला ने एसिड पीकर जान देने की कोशिश की. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को रेफरल अस्पताल अमरपुर में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
मानसिक तनाव में उठाया आत्मघाती कदम
जख्मी महिला की पहचान भदरिया निवासी रोहित राम की पत्नी पुनम देवी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. सोमवार की सुबह महिला की नाबालिग पुत्री बिना किसी को बताए कहीं चली गयी. काफी खोजबीन के बाद भी जब पुत्री का पता नहीं चला, तो पूनम देवी गहरे मानसिक तनाव में आ गयी. इसी विक्षोभ में आकर उन्होंने घर में रखा एसिड पी लिया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अपूर्व अमन सिंह ने महिला का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि एसिड पीने के कारण महिला की स्थिति नाजुक है, जिसे देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

