8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुत्ते के काटने को लेकर उपजा विवाद फिर गहराया, दो पक्षों में जमकर मारपीट व गाली-गलौज

दो पक्षों में जमकर मारपीट व गाली-गलौज

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में कुत्ते के काटने को लेकर दो माह पुराना विवाद मंगलवार को एक बार फिर भड़क उठा. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मोहनपुर गांव निवासी सागर मंडल के घर में एक पालतू कुत्ता है. करीब दो माह पूर्व किसी बात को लेकर सागर मंडल का अपने ही गांव के गांधी मंडल और उनके पुत्र सोनू कुमार से विवाद हो गया था. उस दौरान सागर मंडल के कुत्ते ने पिता-पुत्र (गांधी मंडल और सोनू कुमार) को काटकर जख्मी कर दिया था. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायती के जरिए सुलझा लिया था. बताया जाता है कि मंगलवार को पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए. पहले तो तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन जल्द ही मामला हिंसक हो गया. गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति बन गई.

पुलिस तक पहुंचा मामला

झड़प के बाद दोनों पक्षों ने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. एक पक्ष से कामदेवी के पति गांधी मंडल तथा दूसरे पक्ष से सागर मंडल ने शंभुगंज थाने में आवेदन देकर एक-दूसरे पर गाली-गलौज और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

कहते हैं अधिकारी

शंभुगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मोहनपुर गांव से दो पक्षों में विवाद की शिकायत मिली है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. छानबीन के बाद दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel