बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र के नवादा खैरा रोड में कतरिया नदी पर 3 करोड़ 68 लाख और राज डाड नदी पर 3 करोड़ 61 लाख की लागत से पुल का निर्माण होगा. उक्त जानकारी विधायक भूदेव चौधरी ने दी. बताया कि इसकी प्रशासनिक स्वीकृति हो गयी है और टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. यह पुल खैरा मोड़ से बामदेव होते हुए नवादा बाजार जाने वाली मार्ग को सुलभ बनायेगा. आगे विधायक ने बताया कि इन दोनों पुलों की जर्जरता को लेकर विधानसभा के शून्य काल में मामला उठाया था. दूसरी ओर ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से मुलाकात कर जानकारी दी थी. जिस पर अपर मुख्य सचिव ने आश्वस्त कराया था कि जल्द ही स्वीकृति दी जायेगी. पुल की स्वीकृति होने पर युवा राजद प्रदेश सचिव नयन सिंह नटवर, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, बासुकीनाथ सिंह, सुखदेव यादव, कमल नयन सहित कई लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

