8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमरपुर से चोरी हुई बोलेरो झारखंड से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

अमरपुर से चोरी हुई बोलेरो झारखंड से बरामद, दो युवक गिरफ्तार

अमरपुर. अमरपुर पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो नवंबर 2025 को कोल्ड स्टोरेज के पास पेट्रोल पंप से चोरी हुई बोलेरो को झारखंड के कुंजू थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

फास्टैग मैसेज से खुला चोरी का राज

जानकारी के अनुसार, बांका के धोरैया निवासी जसीम अंसारी ने अमरपुर थाने में बोलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार के लिए वह अमरपुर आए थे. पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी की थी. वाहन चोरी होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. इसी बीच वाहन स्वामी के मोबाइल पर टोल टैक्स कटने का फास्टैग मैसेज आया. पुलिस ने इसी डिजिटल सुराग का पीछा किया व झारखंड पुलिस के सहयोग से वाहन को ट्रैक कर लिया.

दो युवक गिरफ्तार, 1.95 लाख में हुई थी डील

पुलिस ने झारखंड के सोनबाद निवासी जयनंदन सिंह व लोपांग निवासी निलेश साह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान निलेश साह ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी. उसने बताया कि उसने यह बोलेरो गिरिडीह के सरिया निवासी सुमीत मंडल से महज 1.95 लाख रुपये में खरीदी थी. पुलिस अब सुमीत मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान व फास्टैग की निशानदेही पर यह कामयाबी मिली है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके. बरामद वाहन को अमरपुर लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel