अमरपुर : नगर पंचायत क्षेत्र में महिला मतदाता ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. यहां महिला मतदाताओं ने 70.30 प्रतिशत मतदान किया. जबकि पुरुष मतदाताओं की प्रतिशत 66.22 रहीं. इसी कड़ी में शहर की एक नवयुवती ने अपनी शादी के पूर्व मेंहदी लगे हुए हाथों से मतदान कर मतदान की महत्ता को सार्थक कर दिया है.
मालूम हो कि शहर के वार्ड 12 के निवासी राम प्रसाद भगत की एकलौती पुत्री पंछी कुमारी की शादी 21 मई को रविवार की देर शाम होनी है. शादी कटोरिया विवाह भवन में कटोरिया बाजार निवासी सुबोध प्रसाद चौधरी के पुत्र शेखर कुमार के साथ होना है. घर के सभी लोग कटोरिया विवाह भवन जाने की तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन पंछी कुमारी ने मतदान की महत्ता को समझते हुए आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट डाला. तब वही अपनी शादी की तैयारी में जुट गयी. शहर में इनके इस जज्बे की चर्चा सरेआम हो रहीं है.