35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक व शिक्षिका का वेतन बंद

गड़बड़ी . बीडीओ ने किया उर्दू घुमनी स्कूल का िनरीक्षण, लटका मिला ताला ग्रामीणों ने कहा, बीइओ की मिलीभगत से हो रही गड़बड़ी कटोरिया : खंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय उर्दू घुमनी की अस्त-व्यस्त पठन-पाठन व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा दिये गये सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन को बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गंभीरता से […]

गड़बड़ी . बीडीओ ने किया उर्दू घुमनी स्कूल का िनरीक्षण, लटका मिला ताला

ग्रामीणों ने कहा, बीइओ की मिलीभगत से हो रही गड़बड़ी
कटोरिया : खंड के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय उर्दू घुमनी की अस्त-व्यस्त पठन-पाठन व्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा दिये गये सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन को बीडीओ प्रेमप्रकाश ने गंभीरता से लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कटोरिया बीइओ की मिलीभगत से ही विद्यालय की कुव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा. शनिवार को बीडीओ जब मामले की जांच करने घुमनी पहुंचे, तो विद्यालय में ताला लटका था. इसके बाद वहां जुटे ग्रामीणों, अभिभावकों व बच्चों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो आसीम महीना में तीन-चार दिन ही स्कूल आते हैं.
सहायक शिक्षिका तबस्सुम खातून की भी ग्रामीणों ने शिकायत की. एमडीएम भी कभी नहीं बनता है. टोला सेवक मो सलाम उद्यीन के भरोसे स्कूल चलता है. प्रधानाध्यापक विरोध करने वाले ग्रामीणों को हमेशा तरह-तरह की धमकी देते रहते हैं. साथ ही यह भी दावा करते हैं कि कहीं भी चले जाओ, लेकिन मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सालों के दौरान कई बार बीइओ को आवेदन दिया गया. लेकिन आज तक पठन-पाठन व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ. बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. शनिवार को विद्यालय विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक विकास कुमार शर्मा को भी विद्यालय बंद रहने के कारण लौटना पड़ा. एचएम व सहायक शिक्षिका की शिकायत करने वालों में वार्ड सदस्य मो खुर्शीद, पंच मो मुस्तकिम, पूर्व सरपंच मो अनवर हुसैन, कयूम अंसारी, हबीब अंसारी, मो नाजीर अंसारी, मो जावेद, मुदीन, अल्ताफ, फहीम, कैफ, हसनैन, बलाल, हदीश, तनवीर आदि मौजूद थे. बीडीओ के साथ जीपीएस नवीन कुमार जमुआर भी मौजूद थे. बीडीओ प्रेमप्रकाश ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षिका के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें