डीएम करेंगे मुख्य समारोह का उद्घाटन
Advertisement
जिला स्थापना दिवस आज, नीली रोशनी से नहाया शहर
डीएम करेंगे मुख्य समारोह का उद्घाटन समारोह स्थल पर जिला स्मारिका का होगा विमोचन सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा रंगारंग आगाज बांका : बांका आज 26 वर्ष का गबरू जवान हो चुका है. बांका के सृजन दिवस के अवसर पर शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम समारोह आयोजित होगा. जिला प्रशासन […]
समारोह स्थल पर जिला स्मारिका का होगा विमोचन
सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा रंगारंग आगाज
बांका : बांका आज 26 वर्ष का गबरू जवान हो चुका है. बांका के सृजन दिवस के अवसर पर शहर के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम समारोह आयोजित होगा. जिला प्रशासन ने प्रशासनिक स्तर से इनकी सभी तैयारी पुरी कर ली है. मुख्य समारोह स्थल पर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे फीता काटकर करेंगे एवं जिला स्मारिका का विमोचन भी करेंगे. स्थापना दिवस को लेकर टाउन हॉल में रंगारंग कई सांस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. जिसमें मुरसीदाबार के राइवेन्से अकादमी ग्रुप की आकर्षक प्रस्तुती होगी.
इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी संगीत व नृत्य की प्रस्तुति करेंगे. मुख्य समारोह स्थल पर जिले के दर्जनों विभागों के स्टॉल लगाये गये है. जिनमें प्रमुख रूप से आइसीडीएस, स्वास्थ्य, पीएचइडी, भवन, मनरेगा, हस्तकरघा, मत्स्य पालन, गव्य विकास विभाग, तस्सर उद्योग, जीविका सहित अन्य विभागों का स्टॉल शामिल है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे. इसके अलावा शहर के वीर कुंवर सिंह मैदान में कृषि विभाग के द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण मेला एवं पुष्प प्रदर्शनी मेला आयोजित होगा. इससे पूर्व सुबह सबेरे शिक्षा विभाग के द्वारा बालक व
बालिका का साइकिल रेस प्रतियोगिता संचालित होगी. साथ ही जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं के द्वारा रंगोली, मेंहदी, कबड्डी, चम्मच दौड़, जिलेबी दौड़ एवं म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता नगर भवन में आयोजित होगा. सृजन दिवस पर समाहरणालय परिसर सहित जिले भर के सभी सरकारी भवनों को ब्लू लाइट से सजाया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने शहर के मुख्य सड़क के किनारे स्थित भवन को व्यक्तिगत रूप से रंगीन बल्वों से सजाने की अपील की है.
खेल-कूद प्रतियोगिता का नाम, समय व स्थान
साइकिल रेस बालक 7 से 7:30 बजे सुबह झिरवा शिव मंदिर से डीइओ कार्यालय तक, साइकिल रेस बालिक 7:30 से 8 बजे सुबह झिरवा शिव मंदिर से डीइओ कार्यालय तक. रंगोली बालिका :
10 से 11 बजे तक नगर भवन बांका. मेंहदी बालिका 11 से 11:30 बजे तक नगर भवन बांका. कबड्डी बालिका 11:30 से 12 बजे तक नगर भवन बांका, चम्मच दौड़ बालिका 12 से 12:15 बजे तक नगर भवन बांका, जिलेबी दौड़ बालिका 12:15 से 12:30 बजे तक नगर भवन बांका. म्यूजिकल चेयर रेस बालिका 12:30 से 1 बजे तक नगर भवन बांका. रक्तदान शिविर 1 बजे से नगर भवन बांका. क्विज प्रतियोगिता 1से 2 बजे तक नगर भवन बांका.
कृषि मेला सह पुष्प प्रदर्शनी का उद.घाटन 1:10 बजे वीर कुंवर सिंह मैदान बांका. छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 2 से 6 बजे शाम तक नगर भवन बांका. बैडमिंटन प्रतियोगिता 4 से 5 बजे तक इंडोर स्टेडियम बांका. पुरस्कार वितरण 5 से 7 बजे शाम नगर भवन बांका. बाहरी कलाकारों की प्रस्तुती 7 से 9 बजे रात नगर भवन बांका. बुधवार को मैराथन दौड़ 7 से 8 बजे सुबह परिसदन से गांधी चौक, आजाद चौक व डीएम आवास होते हुए पुन: परिसदन तक एवं शुक्रवार को ओढ़नी जलाशय में नौका विहार प्रतियोगिता आयोजित होगी.
अंधेरे में तीर चला रही पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement