27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फिंगर प्रिंट से खुलेगा राज

बैंक लूटकांड . फोरेंसिक टीम ने बैंक परिसर में विभिन्न जगहों से लिये नमूने बैंक लुटेरा गिरोह की पहचान कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. इसमें शामिल अन्य सदस्यों की पहचान हेतु लुटेरों का स्कैच तैयार कराने की योजना पुलिस बना रही है. चांदन/कटोरिया : चांदन एसबीआइ में हुई भीषण बैंक डकैती के […]

बैंक लूटकांड . फोरेंसिक टीम ने बैंक परिसर में विभिन्न जगहों से लिये नमूने

बैंक लुटेरा गिरोह की पहचान कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. इसमें शामिल अन्य सदस्यों की पहचान हेतु लुटेरों का स्कैच तैयार कराने की योजना पुलिस बना रही है.
चांदन/कटोरिया : चांदन एसबीआइ में हुई भीषण बैंक डकैती के चौबीस घंटे के भीतर फोरेंसिक टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व डिप्टी डायरेक्टर सह फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट आशुतोष कुमार कर रहे थे. जिसमें फोटो एक्सपर्ट मो जफर आलम व सहयोगी ब्रजबिहारी शामिल थे. फोरेंसिक टीम ने बैंक परिसर में करीब तीन घंटे तक वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए बैंक लुटेरों के विरूद्ध कई सबूत इकट्ठे किये.
बैंक के चेस्ट, लॉकर, चाभी, सीसीटीवी के डीवीआर बॉक्स, दरवाजे आदि से अलग-अलग फिंगर प्रिंट इकट्ठा किये. इन फिंगर प्रिंट से ही बैंक लूटकांड का राज तो खुलेगा ही, लुटेरों को सजा दिलाने में भी इससे काफी मदद मिलेगी.
ज्ञात हो कि चांदन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार की सुबह 39 लाख 7 हजार 480 रुपये लूटने के बाद लूटेरे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त करते हुए उसके डीवीआर व हार्ड-डिस्क को भी तोड़ कर ले भागे थे
. वैसे तो बैंक लूटेरा गिरोह की पहचान कर लेने का दावा पुलिस ने किया है. लेकिन अन्य सदस्यों की पहचान हेतु लुटेरों का स्क्रैच भी तैयार कराने की योजना पुलिस द्वारा बनायी जा रही है. चूंकि बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान बेखौफ लुटेरों ने अपना चेहरा खुला ही रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें