स्कूल में 147 छात्र-छात्रा हैं नामांकित
Advertisement
दोषी पाये जाने पर होगी कार्रवाई : डीइओ
स्कूल में 147 छात्र-छात्रा हैं नामांकित बाराहाट : मध्य विद्यालय औरिया में गुरुवार को एमडीएम में छिपकली गिरने की अफवाह पर आस-पास के ग्रामीणों का विद्यालय में जमावाड़ा लग गया और पीड़ित छात्र-छात्रा के अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. उधर पीड़ित छात्र के अभिभावक शीला देवी, रिंकू देवी, मंजू देवी, आरती देवी, चंदा […]
बाराहाट : मध्य विद्यालय औरिया में गुरुवार को एमडीएम में छिपकली गिरने की अफवाह पर आस-पास के ग्रामीणों का विद्यालय में जमावाड़ा लग गया और पीड़ित छात्र-छात्रा के अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. उधर पीड़ित छात्र के अभिभावक शीला देवी, रिंकू देवी, मंजू देवी, आरती देवी, चंदा देवी, सुजू देवी, ज्योति देवी, राकेश कुमार, रमेश कुमार सहित दर्जनों अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में कभी भी गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं परोसा जाता है.
कई बार विद्यालय प्रधान को भी इस मामले में सुधार लाने की बात कहीं गयी थी. लेकिन विद्यालय प्रधान द्वारा इस दिशा में कोई सुधार नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि स्कूल में 147 छात्र-छात्रा नामांकित है. जहां अन्य दिनों की भांति रसोईया फुलो देवी, मधीया देवी एवं पुन्नी देवी द्वारा चावल दाल और सब्जी बनाया गया था. जहां छिपकली गिरने की शिकायत होने पर दो रसोईया मधीया देवी व पुन्नी देवी मौके पर से फरार हो गयी. वहीं स्कूल में कार्यरत चार शिक्षक में से दो शिक्षक इंटर परीक्षा के ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त है और संगीत के शिक्षक हमेशा की तरह स्कूल से गायब थे. मात्र स्कूल के प्रधानाध्यापिका बीबी साबरा खातून के भरोसे स्कूल चल रहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement