कटोरिया (बांका) : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत के दहगिलवा गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतका की पहचान जूली देवी (23) पति जितेंद्र दास ग्राम दहगिलवा के रूप में हुई है. मृतका का कसूर सिर्फ इतना था कि उसके ससुरालवालों की ओर से दहेज में मांगी गयी 50 हजार रुपये की मांग को उसके मायकेवाले पूरी नहीं कर सके.
मृतका के मामा दिलीप कुमार दास ग्राम चेंगाखार (फुल्लीडुमर थाना) के फर्द बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें मृतका के पति जितेंद्र दास, ससुर कामेश्वर दास व सास रामवतिया देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त सह मृतका की सास रामवतिया देवी को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया.