बांका : बिहार के बांका जिले के कटोरिया के सुईया थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सली बेला गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. पुलिस की माने तो गिरफ्तार दशरथ यादव और इंद्रदेव का कनेक्शन नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. गौरतलब हो कि 2016 के सितंबर महीने पहाड़पुर स्थित एक सरकारी विद्यालय के पास एक सड़क निर्माण एजेंसी के कैंप पर धावा बोलकर नक्सलियों ने मजदूरों और निर्माण एजेंसी के मुंशी के साथ मारपीट की थी. साथ ही वहां खड़े ट्रैक्टर को बम से उड़ा दिया था.
स्थानीय थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह पुलिस के लिये बहुत बड़ी सफलता है. पुलिस दोनों नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. उसके बाद कई और कांडों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.