27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में उमड़े श्रद्धालु त्योहार . बीचकौड़ी में माघी दुर्गापूजा का आयोजन

माघी दुर्गापूजा के मौके पर पूजा-पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भगवती भजनों की प्रस्तुति की गयी. कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत के केंदुआटांड़-बीचकौड़ी गांव में माघी दुर्गापूजा के पंडाल में विजयादशमी को लेकर सोमवार को देवी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. […]

माघी दुर्गापूजा के मौके पर पूजा-पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भगवती भजनों की प्रस्तुति की गयी.

कटोरिया : प्रखंड के हड़हार पंचायत के केंदुआटांड़-बीचकौड़ी गांव में माघी दुर्गापूजा के पंडाल में विजयादशमी को लेकर सोमवार को देवी भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवार को श्रीश्री 108 सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति केंदुआटांड़-बीचकौड़ी के सौजन्य से पूजन-कलश का विसर्जन विधि विधान के साथ हुआ. जबकि प्रतिमा का जल विसर्जन 7 फरवरी मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी. मौके पर पूजा-पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भगवती भजनों की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में आसपास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु काफी संख्या में शरीक हुए. आचार्य रामनारायण मिश्र महाराज जी एवं जयनारायण मिश्र के हाथों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. दर्शन-पूजा हेतु केंदुआटांड़-बीचकौड़ी सहित कटोरिया, राधानगर, तेलंगवा, बड़वासिनी, सिमरखूंट, कुम्हरातरी, बाघमारी, घघरीजोर, भदरिया सहित आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केंदुआटांड़-बीचकौड़ी में पूजन-स्थल पर मेला भी लगा. पूजन-समारोह को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष ठाकुर राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय पांडेय शास्त्री, सचिव संजय वर्णवाल, कोषाध्यक्ष गिरधारी झा व चिरंजीवी यादव, गणेश प्रसाद सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, शंभु प्रसाद पांडेय, जयप्रकाश यादव, ब्रजेश सिंह, लालू यादव, धनेश्वर यादव, पिंटु झा, अर्जुन यादव, चुन्नु बाबा, वीरेंद्र यादव, गुरूचरण पांडेय, रामदेव राय, मनोज पांडेय, विजय यादव, कंचन यादव, सप्पू, पप्पू यादव, गोविंद, अजीत, विजय, रोहण आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें