21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 रेल पुलिस के सिपाहियों का एएसआइ में प्रमोशन

आयोजन. रेल पुलिसकर्मी की विदाई व पदोन्नति पर समारोह कटिहार : रेल पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी के प्रमोशन व विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने की. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 42 रेल पुलिस के सिपाही […]

आयोजन. रेल पुलिसकर्मी की विदाई व पदोन्नति पर समारोह

कटिहार : रेल पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी के प्रमोशन व विदाई समारोह को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने की. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 42 रेल पुलिस के सिपाही को एएसआई में प्रमोशन होने पर रेल एसपी श्री प्रसाद ने प्रमोशन पाये सभी सिपाही के पोशाक में स्टार लगाया. एसपी श्री प्रसाद ने प्रोन्नति पाये गये सभी पुलिस पदाधिकारी ईमानदारी पूर्वक काम करने की शपथ दिलाया.
एसपी श्री प्रसाद ने प्रोन्नति पाये पुलिस पदाधिकारी को कहा कि कर्तव्यता व इमानदारी के साथ कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों की पहचान होती है. श्री प्रसाद ने कहा कि कार्य से व्यक्ति की पहचान होती है. अगर अपराध पर अंकुश लगाने तथा विधि व्यवस्था बरकार रखने में अगर आप बेहतर कार्य करोगे तो निश्चित ही पूरे महकमें में आपकी पहचान आपके नाम से होगी. उन्होंने प्रोन्नत पाये सभी पुलिस जवानों को कहा कि अपराध पर अंकुश तथा अपराधियों पर नकेल यही उसकी प्राथमिकता होनी चाहिए. इस मौके पर दो महिला पुलिस कर्मी इंदिरा व पूनम को भी कंधे पर स्टार लगाकर एसपी ने उन्हें सम्मानित किया.
वहीं कटिहार रेल मंडल में सार्जेंट पद पर कार्यरत पुलिस निरीक्षक मो अबसारूल हक के 31 जनवरी को सेवानिवृत होने पर उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित कर भावभीनी विदायी दी गयी है. इस मौके पर रेल डीएसपी सोमेंद्र दास, रंधीर कुमार, बरौनी डीएसपी अंजनी झा, इंस्पेक्टर अमर विश्वास, संजय कुमार झा, जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार, आलोक कुमार, भोला महतो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें