17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट से नकल करते दाे छात्र गिरफ्तार

आयोजन. तीन हजार परीक्षार्थी बीएसएससी की इंटरस्तरीय परीक्षा में हुए शामिल जिले में परीक्षा को लेकर नौ केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के इस चरण में 4685 छात्रों को शामिल होना था. इनमें से मात्र 3052 छात्र ही उपस्थित हुए. परीक्षा के संचालन काे लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न केंद्रों पर […]

आयोजन. तीन हजार परीक्षार्थी बीएसएससी की इंटरस्तरीय परीक्षा में हुए शामिल

जिले में परीक्षा को लेकर नौ केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा के इस चरण में 4685 छात्रों को शामिल होना था. इनमें से मात्र 3052 छात्र ही उपस्थित हुए. परीक्षा के संचालन काे लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न केंद्रों पर बारीकी से जांच की की जा रही थी.
बांका : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वितीय चरण की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा में 4685 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें सिर्फ 3052 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 1433 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा के सफल संचालन के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, फलाइंग स्क्वायड, केंद्र प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. शहर स्थित संत जोसफ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी को केंद्राधीक्षक कपिलदेव मंडल ने चिट से चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपने साथ प्रश्न का हल किया हुआ उत्तर सीट से चोरी कर रहा था.
जिसे केंद्राधीक्षक ने बारिक जांच पड़ताल में पकड़ लिया. पकड़ाये गये नकलची धीरज कुमार, लक्खीसराय के गोपालपुर का है. जबकि दूसरा अर्जुन राम बेगुसराय के गड़पुरा थाना के मालीपुर थाना का है. परीक्षा के नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दो परीक्षार्थी चोरी करते पकड़ाया है. उनके पास से चीट पुर्जा भी बरामद किया गया है. लेकिन जो चीट उनके पास से मिला है उसमें लिखा उत्तर सही है या गलत यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इसकी जानकारी मिल सकेगी.
परीक्षा देने नहीं पहुंचे कई छात्र
उन्होंने बताया कि प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में टीआरपीएस उच्च विद्यालय ककवारा में 216 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. एसकेपी स्कूल बांका में 284 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 132 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. एसएस बालिका उच्च विद्यालय में 285 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 131 अनुपस्थित रहे. सार्वजनिक इंटर कॉलेज समुखियामोड़ में 274 उपस्थित हुए जबकि 142 अनुपस्थित रहे. पीबीएस कॉलेज में 354 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 156 अनुपस्थित रहे. आरएमके इंटर स्कूल में 370 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 150 अनुपस्थित रहे. संत जोसेफ स्कूल में 345 उपस्थित हुए जबकि 175 अनुपस्थित रहे. सार्वजनिक डिग्री कॉलेज समुखिया मोड़ में 374 उपस्थित जबकि 167 अनुपस्थित रहे एवं चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में 550 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 282 अनुपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें