कटोरिया के मुख्य चौक पर भी बनेगा गोलंबर
Advertisement
संवरेगा गांधी चौक, सड़कें होंगी चकाचक
कटोरिया के मुख्य चौक पर भी बनेगा गोलंबर बांका : आने वाले समय में बांका की सड़क चकाचक होगी तथा गांधी चौक पर गोलंबर का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे कटोरिया मुख्य चौक का भी कायाकल्प होने वाला है. इस वक्त जहां कटोरिया चौक पर हर वक्त जाम सा माहौल रहता है वहीं अगर एक […]
बांका : आने वाले समय में बांका की सड़क चकाचक होगी तथा गांधी चौक पर गोलंबर का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे कटोरिया मुख्य चौक का भी कायाकल्प होने वाला है. इस वक्त जहां कटोरिया चौक पर हर वक्त जाम सा माहौल रहता है वहीं अगर एक वाहन फंस गयी तो करीब चार से पांच घंटा जाम लग जाता है. कटोरिया पुलिस को उस जाम को हटाने के लिए नाकों चने चबाना पड़ जाता है. वहीं गांधी चौक से लेकर विजय नगर चौक पर घंटों जाम लगा रहता है. इससे भी ज्यादा जब सुबह के वक्त स्कूल और कॉलेज की युवतीयां अपने विद्यालय और महाविद्यालय जाती है तो कटोरिया रोड की स्थिति और भी खराब हो जाती है.
कैसे बदलेगी सूरत
एन एच 333 ए में सिमुलतल्ला से बांका भाया कटोरिया तक निर्माण होना है. यह सड़क टू वे बनेगी और सड़क चौड़ी भी रहेगी. विभाग के अनुसार 30-30 फीट की एक एक ओर की सड़क रहेगी. जिसकी वजह से सड़क साठ फीट चौड़ी होगी. इसके अलावे कटोरिया मुख्य चौक तथा बांका के गांधी चौक पर गोलंबर का निर्माण करेगा. उसी गोलंबर पर गांधी चौक की प्रतिमा स्थापित होगी. हालांकि कटोरिया मुख्य चौक के गोलंबर पर किस महापुरूष की प्रतिमा स्थापित होगी यह अब तक तय नहीं हुआ है. विभाग की माने तो अभी विजन तैयार हो रहा है. विजन के अनुसार कांवरिया चौक पर भी गोलंबर का निर्माण हो सकता है.
कहते हैं अधिकारी
अभी विभाग के द्वारा विजन तैयार किया जा रहा है. अभी कई फेर बदल संभव हो सकते है.
गोपाल कुमार पंडित, कार्यपालक पदाधिकारी, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement