14 जनवरी को लगेगा मेला
Advertisement
पिकनिक मनाने के बाद पसरा है कचरा, चारों ओर फैल रही सड़ांध
14 जनवरी को लगेगा मेला बौंसी : धार्मिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण मंदार पर्वत में पिकनिक प्रेमियों ने रविवार को पिकनिक मनाने के बाद काफी मात्रा में चारों ओर कचरा फैला दिया. कचरे के सड़ांध से पर्वत का वातावरण खराब हो रहा है. इससे यहां पर आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ […]
बौंसी : धार्मिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण मंदार पर्वत में पिकनिक प्रेमियों ने रविवार को पिकनिक मनाने के बाद काफी मात्रा में चारों ओर कचरा फैला दिया. कचरे के सड़ांध से पर्वत का वातावरण खराब हो रहा है. इससे यहां पर आने वाले सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंदार पर्वत पर पिकनिक प्रेमियों ने अपने साथ लाये सामानों को यहीं पर फेंक दिया ओर चलते बने. वहीं पर्वत के नीचे वनों में लोगों ने प्रतिबंध के बाद भी मांसाहारी बनाकर उसके गंद्गी को यहीं छोड़ दिया. जिससे हर वक्त दुर्गंध आ रही है. साथ ही प्लास्टिक एवं शराब की बोतलें भी फेंक दिया. आखिर इसकी साफ
– सफाई कौन करायेगा. मंदार पर्वत पर एक जनवरी को आये दुकानों से अंचल प्रशासन ने मेला संवेदक के द्वारा वसूली करवा लिया. लेकिन इन दुकानदारों एवं अन्य लोगों के द्वारा मंदार में जो गंद्गी फैलायी गयी उन्हें कौन साफ करवायेगा. दुसरी तरफ पवित्र पापहरणी सरोवर में भी पिकनिक प्रेमियों ने गंद्गी फैलाया और चले गये सरोवर का पानी पूरी तरह से प्रदुषित हो गया है. लेकिन सरोवर की सफाई नहीं हो पा रही है जिससे 14 जनवरी को मेला में आने वाले श्रद्धालु कैसे स्नान करेंगे. इस प्रदुषण का प्रभाव आने वाले समय में काफी दिनों तक रहेगा. इसकी रोकथाम के लिए कुछ ठोस निर्णय प्रशासन को लेने होंगे नहीं तो पर्वत की अस्मिता पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement