बांका : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रकाश उत्सव पर्व को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से 3 से 5 जनवरी तक अवकाश घोषित करने की मांग की है. इसको लेकर संघ के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया है कि राज्य के सारण, अररिया, सुपौल व पुर्णिया आदि जिले में 5 जनवरी तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गयी है.
इसी को आधार मानते हुए संघ ने जिला में भी 5 जनवरी तक अवकाश घोषित करने की मांग की है. उधर इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शाश्वतानंद झा ने बताया है कि 5 जनवरी को सभी विद्यालय खुले रहेंगे. लेकिन उस दिन विद्यालय में शैक्षणिक कार्य नहीं होगा. 5 जनवरी को शिक्षक विद्यालय पहॅुचक गुरू गोविंद सिंह की 350वां प्रकाशोत्सव एवं जन्म दिन मनानेंये.