9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारों के करीब पहुंची पुलिसिया अनुसंधान

ग्रामीणों से पूछाताछ करते थानाध्यक्ष. सख्त सजा के लिए पर्याप्त सुबुत जुटा रही पुलिस कटोरिया : कटोरिया के सिमरखूंट गांव में गत बुधवार की रात्रि योगेंद्र उर्फ योगी ठाकुर की पत्नी फूलन देवी व छह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने में पुलिस टीम जुटी हुई है. पुलिसिया अनुसंधान […]

ग्रामीणों से पूछाताछ करते थानाध्यक्ष.

सख्त सजा के लिए पर्याप्त सुबुत जुटा रही पुलिस
कटोरिया : कटोरिया के सिमरखूंट गांव में गत बुधवार की रात्रि योगेंद्र उर्फ योगी ठाकुर की पत्नी फूलन देवी व छह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार की निर्मम हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाने में पुलिस टीम जुटी हुई है. पुलिसिया अनुसंधान नृशंस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों के काफी करीब पहुंच चुकी है.
घटना में शामिल क्रूर हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के उद्येश्य से पुलिस हत्यारों को दबोचने से पहले पर्याप्त सबूत इकट्ठा कर रही है. इसमें पुलिस को काफी हद तक कामयाबी भी मिल चुकी है. लेकिन पुलिस इसका अभी खुलासा करने से परहेज कर रही है. शनिवार को भी थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ सिमरखूंट गांव पहुंचे और काफी देर तक गहन छानबीन की. इस दौरान मृतकों के परिजनों व अगल-बगल के ग्रामीणों से भी पूछताछ की गयी. ज्ञात हो कि सिमरखूंट गांव के योगेंद्र उर्फ योगी ठाकुर को चोरी के एक मामले में पुलिस ने गत सोमवार की रात्रि गिरफ्तार किया था. जिसे बुधवार की सुबह बांका जेल भेजा गया था.
उसी रात्रि अज्ञात अपराधियों के एक दल ने उसके घर में घुस कर योगी ठाकुर की पत्नी फूलन देवी व पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या धारदार चाकू गोद करके कर दी थी. मृतका के सात माह की दूधमुंही पुत्री निशा कुमारी को भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. घटना के संबंध में मृतका की सास केशिया देवी के बयान पर थाना में अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन एवं पटना से पहुंची दो सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था. एसपी ने भी कई अहम साक्ष्य मिलने की भी पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें