बैठक. सभी व्यवसायियों को कराना होगा जीएसटी में निबंधन
Advertisement
ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
बैठक. सभी व्यवसायियों को कराना होगा जीएसटी में निबंधन जिले के सभी व्यवसायियों को वैट से जीएसटी में माग्रेेशन (बदलने) करवाने के लिए 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत वाणिज्यकर पदाधिकारी ने बांका पहुंच कर विजयनगर में व्यवसायियों को जागरूक किया. बांका : देशभर में एक […]
जिले के सभी व्यवसायियों को वैट से जीएसटी में माग्रेेशन (बदलने) करवाने के लिए 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत वाणिज्यकर पदाधिकारी ने बांका पहुंच कर विजयनगर में व्यवसायियों को जागरूक किया.
बांका : देशभर में एक अप्रैल 2017 से लागू होने जा रहे जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) कानून को लेकर बांका में भी तैयारी आरंभ कर दी गयी है. जिले के सभी व्यवसायियों को वैट से जीएसटी में माइगरेशन (बदलने) करवाने के लिए 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को वाणिज्यकर पदाधिकारी बांका पहुंचकर विजयनगर स्थित जयगुरु ऑटो मोबाइल्स महेंद्रा ट्रैक्टर शोरूम में शहर भर के व्यवसायियों के साथ बैठककर इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी व्यवसायी है
उन्हें जीएसटी के तहत अपना निबंधन कराना अनिवार्य है. तभी वह जीएसटी के तहत रिटर्न भरने, बिल तैयार करने से लेकर अन्य तमाम सुविधाएं प्राप्त कर सकते है. विभाग ने इसके लिए खास व्यवस्था की है. ताकि उन्हें जीएसटी निबंधन से सीधे तौर से जोड़ा जा सके. वाणिज्यकर अधिकारी ने कहा कि जेएसटी का सुचारु रूप से परिचालन करने के लिए जीएसटी नेटवर्क तैयार किया गया है. जिसमें जिले के सभी व्यापारियों का व्यौरा जोड़ा जा रहा है. ताकि व्यपारियों को जीएसटी के जद में लाया जा
सके और टैक्स क्लैक्शन करने समैत अन्य लाभ मुहैया कराया जा सकें. विभागीय वेवसाइट पर व्यपारियों को रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा मौजूद है. बैठक में ट्रैक्टर शोरुम के प्रोपराइटर संजीव शर्मा, अनुपम गर्ग, राजाराम डोकानियां, राहुल डोकानिया, सुनील भुवानियां, राजीव रंजन कुमार, संजय अग्रवाल, संजीव कुमार, सतीश राजगड़िया, राजेश कुमार चौधरी,
पप्पु कुमार, विकास मोदी सहित अन्य उपस्थित थे. शो रुम के प्रोपराइटर के द्वारा वाणिज्यकर के डिप्टी कमिशनर से अनुरोध किया गया था कि जीएसटी की विस्तृत जानकारी बांका के व्यवसायियों को दी जाय. इस पर उन्होंने बांका के वाणिज्यकर अधिकारी को बांका पहुंचकर व्यवसायी को जीएसटी की जानकारी देने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement