बांका : पूस ने अभी दस्तक ही नहीं दिया है लेकिन पूस की रात ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया है. पिछले सात दिनों के बाद रविवार की सुबह चली ठंड हवा के बाद शाम को ठंड ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया. लोग गर्म कपड़ों को खोजने लगे. हालांकि रविवार को छुट्टी होने की वजह से बाजारों में भीड़ कम थी.
जिनको जरूरी था वहीं सड़कों पर निकले. पिछले कई दिनों से रूक-रूक कर चल रही पछुवा हवा से ठंड में वृद्धि हो गयी है. ठंड के साथ-साथ कनकनी ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. रविवार को भी दिनों भर पछुवा हवा चलता रहा. इसको लेकर लोग दिन में भी गरम कपड़ा को पहने हुए थे. ठंड को लेकर लोग समय से पहले ही अपने घरों में दुबक रहे थे. हालांकि ठंड का असर अब बाजारों में देखने को मिल रहा है. समय पर खुलने वाले दुकानें अब घंटों लेट से खुल रही है. वहीं शाम में समय के पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर दे रहे है. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.