17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुवा हवा के साथ ठंड में वृद्धि, जनजीवन प्रभावित

बांका : पूस ने अभी दस्तक ही नहीं दिया है लेकिन पूस की रात ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया है. पिछले सात दिनों के बाद रविवार की सुबह चली ठंड हवा के बाद शाम को ठंड ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया. लोग गर्म कपड़ों को खोजने लगे. हालांकि रविवार को छुट‍्टी […]

बांका : पूस ने अभी दस्तक ही नहीं दिया है लेकिन पूस की रात ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया है. पिछले सात दिनों के बाद रविवार की सुबह चली ठंड हवा के बाद शाम को ठंड ने अपना असर दिखाना आरंभ कर दिया. लोग गर्म कपड़ों को खोजने लगे. हालांकि रविवार को छुट‍्टी होने की वजह से बाजारों में भीड़ कम थी.

जिनको जरूरी था वहीं सड़कों पर निकले. पिछले कई दिनों से रूक-रूक कर चल रही पछुवा हवा से ठंड में वृद्धि हो गयी है. ठंड के साथ-साथ कनकनी ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है. रविवार को भी दिनों भर पछुवा हवा चलता रहा. इसको लेकर लोग दिन में भी गरम कपड़ा को पहने हुए थे. ठंड को लेकर लोग समय से पहले ही अपने घरों में दुबक रहे थे. हालांकि ठंड का असर अब बाजारों में देखने को मिल रहा है. समय पर खुलने वाले दुकानें अब घंटों लेट से खुल रही है. वहीं शाम में समय के पहले ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर दे रहे है. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

अलाव की व्यवस्था नहीं
लोगों को रविवार की ठंड काफी चुभ रही थी. कारण यह था कि पिछले दिनों वैसी ठंड नहीं पड़ रही थी तो लोग अपने गर्म कपड़े को बाजार नहीं ला रहे थे. जिसकी वहज से जब रविवार को ठंड बढ़ी तो लोगों को काफी ठंड लगने लगा. वहीं नगर पंचायत के द्वारा भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी थी. गर्म कपड़े की जरुरतमंद लोग अलाव के लिए आस पास पड़े लकड़ी और कागज का उपयोग कर अपने शरीर को गर्म कर रहे थे.
बाजारों में बिकने लगे हैं गरम कपड़े
पहली ठंड के आरंभ होने के पूर्व ही बांका के बाजारों में गरम कपड़े पहुंच गये है. ब्रांडेड कपड़े के अलावे ऑडनरी गर्म कपड़े से पुरा बाजार पटा हुआ है. दुकानदारों की माने तो ब्रांडेड कपड़े की कीमत पांच हजार से लेकर आठ हजार तक है जबकि ऑर्डिनरी गर्म कपड़े की कीमत 1000 रुपये के आस-पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें