14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुम पियोगे दारू, तो बच्चा लगायेगा झाड़ू

मद्य निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली की नारेबाजी कटोरिया : मद्य निषेध दिवस के मौके पर शनिवार साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में काफी संख्या में टोला सेवक तो मौजूद थे, लेकिन प्रखंड समन्वयक व अधिकांश प्रेरक नदारद रहे. जबकि जिलाधिकारी द्वारा सबों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया था. […]

मद्य निषेध दिवस पर निकली जागरूकता रैली की नारेबाजी

कटोरिया : मद्य निषेध दिवस के मौके पर शनिवार साक्षरता कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में काफी संख्या में टोला सेवक तो मौजूद थे, लेकिन प्रखंड समन्वयक व अधिकांश प्रेरक नदारद रहे. जबकि जिलाधिकारी द्वारा सबों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया था. कटोरिया बीआरसी से निकली जागरूकता रैली का नेतृत्व केआरपी प्रफुल्ल कुमार ने किया. रैली में शामिल टोला सेवक कई जागरूकता नारे भी लगा रहे थे. जिसमें ‘तुम पियोग दारू, तो बच्चा लगायेगा झाड़ू’, ‘बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो मेरा बिहार’, ‘शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे’, ‘अब शराब ना पीउंगा, पूरा जीवन जीउंगा’ आदि नारे शामिल हैं. केआरपी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि क्षेत्र में आये दिन घटित होने वाली अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं का कारण शराब का ही सेवन होता है. शराब का सेवन करने वाले शराबी का घर-परिवार सब उजड़ जाता है.

उन्होंने कहा कि आगामी एक अप्रैल से राज्य में लागू पूर्ण शराब बंदी को सफल बनाना हर एक जिम्मेदार नागरिक की जिम्मेवारी है. इस मौके पर टोला सेवक प्रदीप कुमार चौधरी, माथुर दास, संजीव चौधरी, सरपंच चौधरी, राजेंद्र दास, लीलो दास, प्रदीप रजक, आलमगीर, जमाल, राजकुमार दास, प्रेरक मणिकांत राय, पंचानंद यादव, जालेश्वर मंडल, शशिकांत राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें