कटोरिया, बांकाः कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान जानकी देवी (50 वर्ष) पति वीरेंद्र प्रसाद चौधरी ग्राम कठौन के रूप में हुई. जानकी देवी शौच के लिए अपने घर के पीछे हरिजन टोला की ओर खेत में गयी थी. इसी क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने उसे धक्का मार दिया.
उसी मोहल्ले की एक महिला ने जमीन पर गिरी जानकी देवी की सूचना परिजनों को दी. परिजन उसे उठा कर रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतका के पुत्र पवन कुमार चौधरी, पुत्री कल्याणी कुमारी, देवर अरविंद चौधरी सहित सभी लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतका जानकी देवी लगभग दो सप्ताह पूर्व ही वर्णपुर (आसनसोल) से शादी समारोह में शामिल होने के लिए कठौन गांव आयी थी.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस जांच करने हरिजन टोला भी पहुंची. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस महिला जानकी देवी को धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.