धोरैया : प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के मंसूरी टोला बलियास गांव में बुधवार की दोपहर मिट्टी की दीवार गिरने व उसमें दबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा आंशिक रूप से जख्मी हो गया. मृतकों में बलियास निवासी मो एजाज उर्फ भल्लु का सात वर्षीय पुत्र काबिश, मिनहाज मंसूरी का छह वर्षीय पुत्र तौसीफ तथा हन्नान मंसूरी की पांच वर्षीय पुत्री खुशबू हैं. इस घटना में मिनहाज मंसूरी का एक आठ वर्षीय पुत्र अबुकेश आंशिक रूप से जख्मी हुआ है.
Advertisement
इधर दीवार गिरने से तीन बच्च मरे
धोरैया : प्रखंड अंतर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के सिज्झत बलियास पंचायत के मंसूरी टोला बलियास गांव में बुधवार की दोपहर मिट्टी की दीवार गिरने व उसमें दबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जबकि एक बच्चा आंशिक रूप से जख्मी हो गया. मृतकों में बलियास निवासी मो एजाज उर्फ भल्लु का सात वर्षीय पुत्र […]
गांव में कोहराम : चारों मासूम घर के बगल स्थित गली में खेल रहे थे तभी पैरु मंसूरी के घर की पुरानी मिट्टी की दीवार बच्चों
इधर दीवार गिरने…
के शरीर पर ही गिर गयी. दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि एक बच्ची खुशबू की मौत सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान हो गयी. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया. मासूमों की इस प्रकार मौत से ग्रामीण स्तब्ध हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, सीओ विरेंद्र कुमार, धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, धनकुंड थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
धोरैया के बलियास गांव की घटना
दो बच्चों की मौके पर व एक की अस्पताल ले
जाने के दौरान
गयी जान
रोते बिलखते परिजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement