कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत मां तारा गैस एजेंसी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सह सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के हाथों ढाई सौ गरीब परिवारों के बीच नि:शुल्क गैस कनेक्शन, चूल्हा व सिलिंडर का वितरण किया गया.
सांसद ने कहा कि अब गांव की महिलाओं को खाना पकाने के लिए लकड़ी लाने न तो जंगल जाना पड़ेगा और न ही चूल्हा के धुंआ को ही झेलना है. रसोई गैस चूल्हा पर भोजन पकाने से उनका स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. मौके पर पूर्व विधायक रामदेव यादव, प्रमुख रवीश कुमार, बीडीओ श्याम कुमार, सीओ कौशल किशोर, पीओ नींबू लाल, एमओ संदीप वर्णवाल, एरिया मैनेजर, उमर इकबाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव, कालेश्वर यादव, तुलसी रजक, आशुतोष कृपामूर्ति, बेचु यादव, मुखिया छोटन मंडल, अशोक यादव, सत्तन यादव, अनिल वाजपेयी, हरेश यादव, गोविंद यादव, दिनेश यादव, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.
महिलाओं को खाना पकाने के लिए लकड़ी लाने जंगल नहीं जाना पड़ेगा