भागलपुर : वर्षों से भागलपुर-दुमका के बीच रेल सेवा का सपना देख रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी है. 28 सितंबर से भागलपुर-दुमका स्टेशन के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. हंसडीहा स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे के कई पदाधिकारी के अलावा कई जनप्रतिनिधियोंं के शामिल होने की संभावना है.
Advertisement
भागलपुर-दुमका के बीच रेल सेवा 28 से
भागलपुर : वर्षों से भागलपुर-दुमका के बीच रेल सेवा का सपना देख रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी है. 28 सितंबर से भागलपुर-दुमका स्टेशन के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. हंसडीहा स्टेशन पर ट्रेन का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे के कई पदाधिकारी के अलावा कई जनप्रतिनिधियोंं के शामिल होने की […]
पिछले कई साल से इस रूट पर ट्रेन के परिचालन की कोशिश की जा रही थी, जो अब साकार हो जायेगा. यह ट्रेन 28 सितंबर को सुबह चार बजे भागलपुर से खुलेगी और 7:45 बजे हंसडीहा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन सुबह आठ बजे हंसडीहा से रवाना होगी. यह ट्रेन 8:25 बजे दुमका स्टेशन पहुंचेगी. दुमका स्टेशन से सुबह 9:15 बजे भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन दिन के 1:30 बजे भागलपुर पहुंच जायेगी. रेल आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सारी तैयारी पूरी हो गयी है.
दिन और शाम को यह ट्रेन हंसडीहा तक ही जायेगी. यह ट्रेन सुबह भागलपुर से दुमका के लिए जायेगी. 26 और 27 सितंबर को इस रेलखंड पर इंटर लाॅकिंग का काम होगा.
हंसडीहा स्टेशन पर होगा ट्रेन का उद्घाटन
भागलपुर से सुबह चार बजे खुल कर 8.25 बजे पहुंचेगी दुमका
दुमका से 9.15 बजे खुल कर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement