असमंजस. नहीं बंट रहा था एडमिट कार्ड, फिर दोस्त ने क्यों बुलाया पटना
Advertisement
अब तक नहीं मिला सागर, उठ रहे सवाल
असमंजस. नहीं बंट रहा था एडमिट कार्ड, फिर दोस्त ने क्यों बुलाया पटना 14 सितंबर को बीकॉम पार्ट-वन का एडमिट कार्ड लाने पटना गया सागर भारती अब तक लापता है. इससे परिजन परेशान हैं. हालांकि परिजन किसी भी तरह की कॉल आने या फिरौती की मांग होने से इनकार कर रहे हैं. कटोरिया : कटोरिया […]
14 सितंबर को बीकॉम पार्ट-वन का एडमिट कार्ड लाने पटना गया सागर भारती अब तक लापता है. इससे परिजन परेशान हैं. हालांकि परिजन किसी भी तरह की कॉल आने या फिरौती की मांग होने से इनकार कर रहे हैं.
कटोरिया : कटोरिया बाजार निवासी शीतल गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र सागर भारती गत 14 सितंबर को पटना कॉलेज में बंट रहे बीकॉम पार्ट-वन का एडमिट कार्ड लाने गया था. लापता सागर को उसके ही दोस्त सागर ने एडमिट कार्ड बंटने की सूचना दी थी, लेकिन जब पटना पहुंचने के सात घंटे बाद ही सागर भारती का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, तो परिजनों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं होने लगी. पिता अपने पुत्र की खोजबीन में द आर्या होटल पहुंचे,
तो पता चला कि वह तो रात्रि में ही बिल पेमेंट कर निकल गया है. पटना के कंकड़बाग स्थित राधाकृष्ण द्वारिका कॉलेज के प्रिंसिपल से जब सागर के पिता शीतल गुप्ता मिले, तो पता चला कि अभी तो यहां एडमिट कार्ड बंट ही नहीं रहा है. काफी मशक्कत के बाद लापता सागर भारती के दोस्त सागर को भी कॉलेज के प्राचार्य ने बुला कर पूछताछ की. लेकिन उसने लापता सागर के बारे में जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की.
अब तक नहीं आया है फिरौती का कॉल
लापता सागर के परिजनों की मोबाइल पर हर नये नंबर से कॉल आने पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा जाता है. अनजान नंबर के कॉल से क्या समाचार मिलेगा, इसको लेकर सभी घबरा जाते हैं. लेकिन परिजनों ने अब तक फिरौती संबंधी किसी भी प्रकार का कॉल आने या मांग किये जाने से साफ इंकार किया है.
दूसरे मोबाइल नंबर से खुल सकता है राज
छात्र सागर भारती का जो मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. वह उससे सिर्फ अपने पिता से ही बात करता था. यह खुलासा पुलिसिया छानबीन में हुई है. चर्चा है कि सागर एक अन्य नंबर का उपयोग करता था. जिसका पता लगाने का प्रयास पटना पुलिस कर रही है. सागर के दूसरे नंबर से ही उसके रहस्यमय लापता का राज खुलने की संभावना है.
सागर के घर के बाहर लगी भीड़ व इनसेट में लापता सागर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement