10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस सेंटर पर आधार निबंधन फ्री

ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक. 102 पंचायत में खुल गया कॉमन सर्विस सेंटर जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. योजनाओं का क्रियान्वयन एवं अनुपालन तय समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ करने को कहा. छात्र-छात्राअों के लिए घोषित योजनाअों का लाभ उठाने की भी जानकारी […]

ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक. 102 पंचायत में खुल गया कॉमन सर्विस सेंटर

जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. योजनाओं का क्रियान्वयन एवं अनुपालन तय समय सीमा के अंदर पारदर्शिता के साथ करने को कहा. छात्र-छात्राअों के लिए घोषित योजनाअों का लाभ उठाने की भी जानकारी दी गयी.
बांका : जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की बैठक का आयोजन बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ निलेश देवरे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में आयोजित की गयी. बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, एसडीओ बीएसएनएल, सहायक प्रबंधक योजना, बिहार विकास मिशन, पटना देवेश रौशन एवं विकास कुमार उपस्थित थे.
पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रियान्वयन एवं अनुपालन तय समय सीमा के अन्दर पारदर्शिता के साथ हर हालत में धरातल पर उतारना सुनिश्चित करे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
राज्य सरकार की योजना बेरोजगारों को पेंशन का शुभारंभ 2 को
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी.
दो अक्तूबर को बेरोजगार विद्यार्थी के लिए योजना
समीक्षा के दौरान सहायक प्रबंधक योजना, बिहार विकास मिशन पटना द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि विकसित बिहार के सात निश्चय में से एक निश्चय (आर्थिक हल युवाओं को बल) के अन्तर्गत मुख्यमंत्री निश्यच स्वयं सहायता भत्ता, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा कुशल युवा योजना 2 अक्टुबर 2016 से लागू होगा. इसका क्रियान्वयन जिला निबंधन एवं परामर्शी केन्द्र के माध्यम से किया जायेगा. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत वैसे शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियां जो पढ़ाई छोड़ दिये है रोजगार की तालाश में है तथा उनकी योग्यता इंटर पास है.
जिनकी उम्र 20 से 25 है तथा बिहार के निवासी हो उन्हे सहायता के तौर पर 1000 रू प्रतिमाह दो (2) वर्ष तक देने का प्रावधान है. इसके लिए आवेदक को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 वीं कक्षा उर्तीण छात्र – छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु चार लाख तक शिक्षा ऋण दी जायेगी वसरते कि आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान में नामांकित हो या नमांकन हेतु चयनित है. इसके लिए बिहार का निवासी होना आवश्यक है.
कुशल युवा योजना इस योजना का लाभ सभी 12 वीं पास छात्र जिनका उम्र 20-25 वर्ष है वे इसका लाभ ले सकते है. इसके अलावा वैसे छात्र जो 10 वीं पास हो एवं जिनकी आयु 15-20 वर्ष के बीच में हो वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो एवं अपने आवासीय जिले में आवेदन दे सकते है. आवेदक को भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी) संवाद कौशल एवं बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा.
टेलीफोन एसडीओ को लगी फटकार
समीक्षा के दौरान एसडीओ बीएसएनएल को हिदायत दी गयी कि मोबाईल में कॉल ड्राप में दिक्कत तथा इंटरनेट भी निरंतर नहीं रहता है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इसे नियमित संचालन कराना सुनिश्चित करे. यदि कार्य में सुधार नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
15 रुपये में सुधारी जायेंगी आधार कार्ड की गलतियां
समीक्षा के क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक प्रियरंजन एवं प्रेमशंकर वत्स द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि भारत सरकार की योजना कॉमन सर्विस सेंटर इस जिले में संचालित है. जिला के कुल 185 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित किया जाना है जिसमें अभी तक 102 सेंटर कार्यरत है. इन केंद्रो पर आम से जुड़ी इलेक्ट्रोनिक सेवा जैसे आधार कार्ड का निबंधन निशुल्क किया जा रहा है. साथ ही साथ अपडेशन, रेल टिकट,
विभिन्न प्रकार के बीमा, खाता में आधार सीडिंग, एनडीएलएम, पासपोर्ट, पेनकार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, वोटर आई कार्ड शुद्घीकरण की सेवा मिल रही है. कई सेवाएं मुफ‍्त है तो कई सेवा में मामूली सेवाचार्ज देना होता है. आधार कार्ड के शुद्घिकरण हेतु 15 रूपया दर निर्धारित है. उक्त योजनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर की सूची अविलंब समर्पित करने का निदेश दिया गया. साथ ही शेष पंचायतों में यथाशीध्र कॉमन सर्विस सेंटर खोलने का निदेश दिया गया. संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि पारदर्शिता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करेंगे. आम लोगो में जागरूकता पैदा करने के लिए गहन प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया. उक्त अवसर पर जन-सम्पर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें