23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर बाद भी नहीं हुई हत्यारों की गिरफ्तारी

बांका : हत्या की घटना के एक सप्ताह बाद भी राजीव भगत के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में असंतोष और आक्रोश एक साथ गहराने लगा है. इस कांड में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले ने बकायदा आंदोलन शुरू कर दिया है. बुधवार को […]

बांका : हत्या की घटना के एक सप्ताह बाद भी राजीव भगत के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में असंतोष और आक्रोश एक साथ गहराने लगा है. इस कांड में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले ने बकायदा आंदोलन शुरू कर दिया है.

बुधवार को पार्टी के बैनर तले आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार के मुखिया तक का पुतला दहन किया. इससे पहले उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रालोसपा नेता एवं पूर्व मुखिया राजीव भगत के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. ज्ञात हो कि राजीव भगत की हत्या सरेशाम 30 जून को उस वक्त कर दी गई थी जब वह अमरपुर से अपने गांव भदरिया लौट रहे थे. वह भदरिया के ही रहने वाले थे.

हलांकि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने अस्थाई तौर पर अमरपुर में भी अपना आवास बना रखा था. राजीव की हत्या रघुनाथपुर के समीप की गई जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर के घर की ओर जा रहे थे. हत्यारों ने घात लगा कर उन्हें गोलियों से भून दिया था.

इस हादसे के 2 दिन बाद तक तो ऐसा लगा मानो पुलिस बस हत्यारों को पकड़ने ही वाली है. इसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया था. टास्क फोर्स हालांकि हत्यारों की गर्दन तक पहुंचने के लिए रात दिन एक कर रही है. लेकिन अब तक इसे सफलता नहीं मिल पाई है. इधर इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों और हत्या के पीछे के कारणों को लेकर पुलिस भी अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है. इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं. इस मामले को लेकर घटना के दूसरे ही दिन फॉरेंसिक जांच टीम ने यहां पहुंच कर विभिन्न पहलुओं की जांच की थी. लेकिन फिलहाल यह हत्याकांड अनुसंधान के ही पेंच में फंसा हुआ है. हत्यारे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और ना ही अब तक किसी की गिरफ्तारी. इससे क्षेत्र में तरह तरह की बातें हो रही हैं. लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें