बांका : हत्या की घटना के एक सप्ताह बाद भी राजीव भगत के हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में असंतोष और आक्रोश एक साथ गहराने लगा है. इस कांड में शामिल हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले ने बकायदा आंदोलन शुरू कर दिया है.
बुधवार को पार्टी के बैनर तले आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार के मुखिया तक का पुतला दहन किया. इससे पहले उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रालोसपा नेता एवं पूर्व मुखिया राजीव भगत के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. ज्ञात हो कि राजीव भगत की हत्या सरेशाम 30 जून को उस वक्त कर दी गई थी जब वह अमरपुर से अपने गांव भदरिया लौट रहे थे. वह भदरिया के ही रहने वाले थे.
हलांकि पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने अस्थाई तौर पर अमरपुर में भी अपना आवास बना रखा था. राजीव की हत्या रघुनाथपुर के समीप की गई जब वह मोटरसाइकिल से अपने घर के घर की ओर जा रहे थे. हत्यारों ने घात लगा कर उन्हें गोलियों से भून दिया था.