विवाद . कहीं जमीन के लिए, तो कहीं जामुन के लिए हुई जम कर झड़प
Advertisement
मारपीट में बच्चे सहित बारह घायल
विवाद . कहीं जमीन के लिए, तो कहीं जामुन के लिए हुई जम कर झड़प कटोरिया, जयपुर व चांदन थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन बच्चे समेत बारह लोग घायल हो गये कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव में सोमवार की […]
कटोरिया, जयपुर व चांदन थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें तीन बच्चे समेत बारह लोग घायल हो गये
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भेलवा गांव में सोमवार की सुबह जमीनी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें कुल चार लोग जख्मी हुए. जख्मी लोगों में एक पक्ष से सनाबुल अंसारी व उसकी मां जैबुनी बीबी एवं दूसरे पक्ष से गोविंद यादव व उसका पुत्र अरविंद यादव शामिल हैं. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है.
प्रथम पक्ष के सनाबुल अंसारी ने बताया कि उसने करीब तीन वर्ष पहले गोविंद यादव को जमीन के नाम पर तीस हजार रूपये दिये थे. लेकिन इसके बाद से आज तक ना तो पैसे वापस दिये और ना जमीन ही रजिस्ट्री किया. विवादित जमीन को जोतने का विरोध करने पर लाठी व पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया.
सनाबुल अंसारी ने अरविंद यादव, गोविंद यादव, बुधु यादव, प्रकाश यादव एवं कई अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष के गोविंद यादव ने बताया कि वह अपने खेत को जोत रहा था. तभी वहां फरीद मियां, सनाबुल मियां, जैबुन बीबी, सनाबुल की पत्नी वहां पहुंची और लाठी से मारपीट करनी शुरू कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement