कटोरिया : कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर सूइया ओपी अंतर्गत सतलेटवा मोड़ पर मंगलवार की शाम पेड़ से टकराकर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी राजगीर मंडल व सुनील कुमार शर्मा दोनों ग्राम मुंशीपट्टी थाना बैकुंठपुर जिला भागलपुर को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डा दीपक भगत ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया.
गंभीर रूप से जख्मी राजगीर मंडल को बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना में उसका एक पैर भी टूट गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों साथी देवघर में पूजा-अर्चना कर वापस घर लौट रहे थे. सतलेटवा मोड़ पर सड़क किनारे बिखरे गिट्टी में टायर स्लिप कर जाने से दुर्घटना हुई.