कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटोरिया के तुलसीवरण गांव से एक प्रेमी युगल फरार हो गये हैं. प्रेमी युगल इंटर के छात्र-छात्रा हैं. इस संबंध में युवती के भाई अजय दास ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार तुलसीवरण गांव के नीमा दास के पुत्र सुधीर दास एवं बैजु दास की पुत्री अनिता कुमारी के बीच महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने गत 22 अप्रैल को अनिता की शादी भी तय की थी.
लेकिन शादी से पांच दिनों पहले यानि 17 अप्रैल को ही शादी की नियत से दोनों घर छोड़ कर फरार हो गये. जबकि 23 अप्रैल को सुधीर के बड़े भाई बूटन दास की भी शादी हुई. जिसमें प्रेमी सह छोटा भाई सुधीर शामिल होने की बजाय, प्रेमिका को लेकर फरार हो गया. जानकारी मिली है कि प्रेमी-युगल दिल्ली पहुंच चुके हैं. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. शीघ्र ही प्रेमी-युगल को बरामद कर लिया जायेगा.