9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी प्रखंडों में खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र

जिले के सभी प्रखंडों में खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र – जिला मुख्यालय स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को पहुंचे 3 और मरीज- प्रखंड स्तरीय नशा मुक्ति केंद्रों में होगी मरीजों की काउंसिलिंग व प्राथमिक उपचार – गंभीर मामलों में एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाया जायेगा जिला नशा मुक्ति केंद्र- प्रखंड स्तर भी रैपिड रिस्पॉन्स […]

जिले के सभी प्रखंडों में खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र – जिला मुख्यालय स्थित नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को पहुंचे 3 और मरीज- प्रखंड स्तरीय नशा मुक्ति केंद्रों में होगी मरीजों की काउंसिलिंग व प्राथमिक उपचार – गंभीर मामलों में एंबुलेंस से मरीजों को पहुंचाया जायेगा जिला नशा मुक्ति केंद्र- प्रखंड स्तर भी रैपिड रिस्पॉन्स टीम का होगा मॉक ड्रिल आयोजित बांका. नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को इस केंद्र में 3 नये मरीज पहुंचे. केंद्र के विशेषज्ञों ने उनकी काउंसिलिंग की तथा आवश्यक सलाह तथा दवाईयां देकर वापस भेज दिया. केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा. सुनील झा ने बताया कि इन मरीजों को पुन: बुलाया गया है. केंद्र में भरती मरीज की हालत में भी सुधार है. उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरत मंद मरीज जिला मुख्यालय स्थित नशा मुक्ति केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के नशा पीडि़त मरीजों के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में काउंसिलिंग सह प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं. ये केंद्र प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में स्थापित होंगे. स्थानीय चिकित्सक आने वाले मरीजों की काउंसिलिंग कर उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध करायेंगे. जरूरी होने पर उन्हें एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित नशा मुक्ति केंद्र पहुंचाया जायेगा, जहां उनकी सघन चिकित्सा की जायेगी. इस सिलसिले में शुक्रवार को जिले के सभी पीएचसी एवं प्रखंड अस्पताल प्रभारियों को यहां बुलाकर उनकी बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उन्हें इस आशय का निर्देश देते हुए प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम के जरिये मॉक ड्रिल करने का भी निर्देश दिया गया. डॉ झा ने बताया कि पीएचसी में स्थापित होने वाले नशा मुक्ति केंद्रों के लिए आवश्यक दवाईयां एवं संसाधन भेजे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें