नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे दो नये मरीज – पहले से इलाज करा रहा एक मरीज स्वस्थ होकर लौटा घर प्रतिनिधि4बांकाबांका सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार को दो नये मरीज पहुंचे. केंद्र के विशेषज्ञों ने उनकी काउंसिलिंग की और उन्हें सलाह देकर वापस भेज दिया. इनमें से एक गांजे का लती था. जबकि दूसरा मरीज शराब का अभ्यस्त. इस बीच नशा मुक्ति केंद्र में 31 मार्च से भरती मरीज को गुरुवार को केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया. नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डा. सुनील झा ने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्चार्ज किये गये मरीज को शुक्रवार को पुन: केंद्र में बुलाया गया है. उनकी पुन: जांच की जायेगी. तत्पश्चात उन्हें दवा के 6 महीने का कोर्स दिया जायेगा. उक्त मरीज लगभग शराब को भूल चुका है. एक अन्य मरीज का इलाज केंद्र में अब भी जारी है. डा. झा ने बताया कि शुक्रवार तक नशा मुक्ति केंद्र में 22 मरीजों की काउंसिलिंग की जा चुकी है. ————–7-13 अप्रैल तक मधुमेह निवारण सप्ताह बांका. स्वास्थ्य विभाग जिले में 7 से 13 अप्रैल तक मधुमेह निवारण सप्ताह मना रहा है. स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को इसकी शुरूआत हुई. मधुमेह निवारण सप्ताह के पहले दिन बांका सहित जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. नॉडल पदाधिकारी डा. सुनील झा के नेतृत्व में यह शिविर बांका सदर अस्पताल में लगाया गया. शिविर में अनेक लोगों की मधुमेह जांच की गयी. यह सिलसिला 13 अप्रैल तक जारी रहेगा. डा. झा ने बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार को दोपहर बाद 2:30 बजे सदर अस्पताल परिसर में एक संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी. ——————कमला आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्तबांका. पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि स्व. कमला आडवाणी बेहद नेक दिल इंसान थीं. उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत पीड़ा हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इधर विधायक रामनारायण मंडल सहित अजय दास, केदार सिंह, दिगंबर यादव, अनिल सिंह, मनोज यादव, रंजीत यादव, विकास सिंह, जयशंकर चौधरी, मुकेश सिंह, हरेकृष्ण पांडेय आदि ने भी कमला आडवाणी के निधन पर शोक व्यक्त की है.
नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे दो नये मरीज
नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे दो नये मरीज – पहले से इलाज करा रहा एक मरीज स्वस्थ होकर लौटा घर प्रतिनिधि4बांकाबांका सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार को दो नये मरीज पहुंचे. केंद्र के विशेषज्ञों ने उनकी काउंसिलिंग की और उन्हें सलाह देकर वापस भेज दिया. इनमें से एक गांजे का लती था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement