पेंशनधारियों ने कटोरिया-बांका मार्ग किया जाम – पंचायत सचिव पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोपफोटो 7 बीएएन 60 कटोरिया में सड़क जाम करते लाभुकप्रतिनिधि4कटोरिया कठौन पंचायत के सैकड़ों आक्रोशित पेंशनधारियों ने गुरुवार को दिन के बारह बजे प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. लाभुकों का आरोप था कि उन्हें लगातार तीन दिनों से दौड़ाया जा रहा है, लेकिन पेंशन राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में किये जा रहे पेंशन वितरण में पंचायत सचिव द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है. पूर्व में कई बार जमा किये गये कागजातों की फिर से डिमांड की जाती है. राशि का भुगतान भी काफी धीमी गति से की जाती है. गुरुवार को भी शिविर में पुन: यही रवैया देखने पर पेंशनधारियों का आक्रोश फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. प्रदर्शन करने वालों में पेंशनधारी सहदेव दास, पुनमी देवी, महादेव दास, तारणी दास, मधिया देवी, विपती देवी, पार्वती देवी, जलिया देवी, जिरिया देवी, मसूरिया देवी, देबू साह सहित सैकड़ों लाभुक शामिल हैं. कई पेंशनधारियों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में कई बार पंचायत सचिव को बैंक एकाउंट नंबर और आधार नंबर उपलब्ध कराया है. लेकिन पेंशन लेने पहुंचने पर फिर उन्हीं कागजातों की मांग करके परेशान किया जा रहा है. लगभग आधा घंटे तक किये गये सड़क जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. घटना की जानकारी के बाद बीडीओ प्रेम प्रकाश ने जिला मुख्यालय से ही कर्मियों को निर्देश देकर अविलंब पेंशन राशि का वितरण शुरू करवाया. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ.
BREAKING NEWS
पेंशनधारियों ने कटोरिया-बांका मार्ग किया जाम
पेंशनधारियों ने कटोरिया-बांका मार्ग किया जाम – पंचायत सचिव पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोपफोटो 7 बीएएन 60 कटोरिया में सड़क जाम करते लाभुकप्रतिनिधि4कटोरिया कठौन पंचायत के सैकड़ों आक्रोशित पेंशनधारियों ने गुरुवार को दिन के बारह बजे प्रखंड मुख्यालय के ठीक सामने कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. लाभुकों का आरोप था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement