21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसीएमओ ने की पोलियो अभियान की समीक्षा

कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया परिसर में गुरुवार को बैठक में पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक एसीएमओ एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ जिसमें अभियान के दौरान पायी गयी कमियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो की खुराक का सही मात्रा में इस्तेमाल के विषय में सभी […]

कटोरिया : रेफरल अस्पताल कटोरिया परिसर में गुरुवार को बैठक में पोलियो कार्यक्रम की समीक्षा बैठक एसीएमओ एके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ जिसमें अभियान के दौरान पायी गयी कमियों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी़ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने पोलियो की खुराक का सही मात्रा में इस्तेमाल के विषय में सभी सुपरवाइजरों को तकनीकी तौर पर व्याख्यान कर समझाया़ वैक्सिन भॉयल को सही तरीके से पकड़ कर सही मात्रा में दवा पिलायी जा सकती है़ फॉल्स-पी के विषय में प्रत्येक घरों में बच्चों की विस्तृत जानकारी लेकर नियंत्रण पर भी प्रकाश डाला़

एसीएमओ ने सभी सुपरवाइजर को बतायी गयी विधि को अपने टीम के सदस्यों को बतलाने को भी कहा़ बैठक में नवजात की खोजबीन व नवजात को किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ने की हिदायत भी दी़ गत पांच दिनों के कार्यक्रम में कोई नवजात छूटा हुआ नहीं पाया गया़

बैठक से पहले एसीएमओ ने रेफरल अस्पताल के इनडोर, वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर आदि का मुआयन किया़ साथ ही चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की़ मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, बी-टास्ट के प्रतिनिधि संजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के मॉनीटर राजीव रंजन, सीडीपीओ निवेदिता सेन, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ एसडी मंडल आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel