बाराहाट: प्रखंड के कमलपुर गांव के समीप खेत में फसलों की रखवाली कर रहे एक महादलित की गला रेत कर गुरुवार देर रात हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलपुर गांव के महादलित टोले का प्रदीप दास उम्र 40 साल गुरुवार की रात खेतों में लगी धान के फसल की रखवाली करने खेत पर गया था, जहां अपराधियों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. सुबह जब कुछ लोग खेत की तरफ शौच के लिये गये तो वहां लोगों को प्रदीप की गला कटी लाश दिखी.
हत्या की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. जानकारी होने पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों ने हत्या इतनी नृशंस तरीके से की थी की किसी की रुह कांप जाये. अपराधियों ने गला रेतने के बाद मृतक की आंख एवं पेट में चाकू मार कर आंत बाहर कर दिया था. सिर पर भी जख्म के कई निशान थे.
इस बीच जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों से पूछताछ की, जबकि जिला मुख्यालय से पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने मौका-ए-वारदात की गहन पड़ताल करते हुए विडियोग्राफी की.
इस दौरान मृतक के पुत्र प्रेम प्रकाश दास ने बताया की पूर्व के दिनों में पंचायत में टोला सेवक की बहाली के क्रम पंचायत के वरीय प्रेरक सुशील दास द्वारा फर्जी तरीके से विजय दास की बहाली कर दी थी, जिसका ग्रामीणों के साथ उन्होंने भी विरोध किया था और जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की थी. उसके बाद से उभय पक्ष बार-बार जान मार देने की धमकी देते थे. घटना की रात भी सुशील दास एवं विजय दास ने पिताजी को जाना मार देने धमकी दी थी. घटना की बाबत मृतक के पुत्र प्रेम शंकर दास के फर्द बयान पर गांव के सुशील दास एवं विजय दास सहित तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी तरफ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया.