धोरैया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान धोरैया पुलिस ने कुर्मा बाजार के समीप से एक ऑटो से 71 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक सह कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऑटो चालक को जब रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश करने लगा. तलाशी के दौरान शराब की बोतल बरामद की गयी. वहीं चालक रजौन थाना क्षेत्र के ओड़हारा गांव निवासी प्रभाकर लैया को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक ऑटो पर झारखंड के गोड्डा जिले से शराब लेकर फत्तूचक होते हुए रजौन जा रहा था. तलाशी के दौरान ऑटो से 750 एमएल के 23 बोतल, 750 एमएल के 12 बोतल तथा 375 एम एल के 36 बोतल शराब बरामद किये गए. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. इस संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक सह कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

