बांका : शहर के आजाद चौक के समीप सड़क किनारे गिर कर अचानक राह चलते एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजा भरको निवासी संजय यादव विगत कई सालों से सिकंदराबाद में नौकरी करते थे. उनके साथ छोटा भाई व कई ग्रामीण भी वहां नौकरी करते हैं.
पिछले कई माह से संजय बीमार थे. इसकी जानकारी परिजनों को मिली. परिजनों ने नौकरी छोड़ कर घर आने को कहा. संजय घर आ रहे थे. बुधवार को सिकंदराबाद से बांका पहुंचने के बाद संजय अपने घर जाने के लिए बस पड़ाव पहुंचे. इसी क्रम में संजय के पेट में अचानक दर्द होने लगा. उन्होंने इलाज के लिए शहर के चिकित्सक के पास जाने का प्रयास किया.
आजाद चौक पर पहुंचते-पहुंचते दर्द बढ़ने लगा, वे सड़क के किनारे जमीन पर गिर गये. जमीन पर गिरते ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना को देख पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह एसआइ लक्ष्मणराम घटना स्थल पर पहुंचे.
शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतक के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन आजाद चौक के समीप पहुंचे. उनके भाई ने पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
ठंड लगने की चर्चा
सड़क के किनारे शव को देख लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. शव को देख लोग कह रहे थे कि पिछले कई दिनों से ठंड में वृद्धि हो रही. इसी को चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मामले का खुलासा हो सकेगा.