कॉपर-टी व बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करें सभी एएनएम को जिला अनुश्रवण पदाधिकारी ने दिया टास्कफोटो 15 बीएएन 60 प्रशिक्षण देते अधिकारी व 61 उपस्थित एएनएमप्रतिनिधि, कटोरियारेफरल अस्पताल के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने की़ बैठक में जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी अंजनी मिश्रा ने एएनएम को कई जानकारियां दी. साथ ही उन्हें कॉपर-टी व बंध्याकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का टास्क भी दिया़ सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार के एएनएम को पूरे पंचायत में शत-प्रतिशत कॉपर-टी लगाने के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. कॉपर-टी लगाने में प्रखंड के नौ स्वास्थ्य उपकेंद्रों द्वारा उपलब्धि भी प्राप्त किये जाने की जानकारी दी गयी़ इसमें कधार, सलैया, घोरमारा, जयपुर, शेखाबांध, कोल्हुआ, रिखियाराजदह, बनियाकुरा व इनारावरण स्वास्थ्य उपकेंद्र शामिल हैं. बैठक में एएनएम को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत महिला बंध्याकरण पर जोर देने का निर्देश दिया गया़ इच्छुक महिलाओं का बंध्याकरण कराने में एएनएम को रुचि लेने को भी कहा गया़ बैठक में एएनएम को एइएफआइ टीकाकरण की भी जानकारी दी. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, केयर इंडिया के मो राजा, स्वास्थ्यकर्मी जमाल अहमद, एएनएम प्रफुल्लित बागी, डोली कुमारी, सोनी कुमारी, सपना त्रिमूर्ति, विद्योत्मा कुमारी, उमा भारती, रूबी देवी, माला कुमारी, मंजू कुमारी, सुशीला कुमारी, माला कुमारी, ममता भारती, नीतू भारती, करुणा कुमारी, बबीता कुमारी मोदी, मेरिला सोरेन, मोनिका हांसदा, नीलम कुमारी, नीतू कुमारी आदि उपस्थित थीं.
BREAKING NEWS
कॉपर-टी व बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करें
कॉपर-टी व बंध्याकरण के लक्ष्य को पूरा करें सभी एएनएम को जिला अनुश्रवण पदाधिकारी ने दिया टास्कफोटो 15 बीएएन 60 प्रशिक्षण देते अधिकारी व 61 उपस्थित एएनएमप्रतिनिधि, कटोरियारेफरल अस्पताल के सभाकक्ष में मंगलवार को प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने की़ बैठक में जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement